बबलू पुत्र श्री लेखराज निवासी भगसेरी जिला चम्बा ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि कि यह मदन निवासी गांव डुगन्यार कि जे0सी0बी0 चलाता है, जिसने कई दिनों से इसे पैसे नहीं दिए हैं । सुबह मदन उपरोक्त तथा अन्य एक व्यक्ति ने इसके क्वाटर चमाकड़ी पुल आकर कमरा बंद करके इसके साथ गाली-गलौच व मारपीट की । मदन ने इसका सामान व दस्तावेज़ अपने पास रखे हैं और इससे बिना पैसे के जबरदस्ती ज0सी0बी0 चलवाना चाहता है । इस संदर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 323,342,374,504,34 भारतीय दण्ड सहिंता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवारी अमल में लाई जा रही है ।

