अर्की की होनहार छात्राओं ने राज्य स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया

अर्कीः

शहीद कैप्टन विजयंत थापर कन्या की होनहार छात्राओं ने वन एक्ट प्ले व इंस्टूमैंटल मंे राज्य स्तर पर पहले स्थान पर कब्जा जमाया है। इसके साथ ही गीतिका ने राज्य स्तर पर दूसरा व श्लोक में तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया।
वन एक्ट प्ले की थीम महिलाओें की सामाजिक स्थिती पर आधारित रहा जिसका शीर्षक कोख से लेकर कब्र तक रहा। इस प्ले के माध्यम से समाज की महिलाओं के प्रति संकीर्ण सोच पर चोट की गई। यहां वि़द्यालय पहुंचने पर सभी छात्राओं
का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य राज कुमार,भारतेन्दु भार्गव,डीएन शर्मा,निर्मला भारद्वाज और वीना ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?