थाना परवाणु की टीम गश्त के दौरान परवाणु बाजार मौजूद थी तो पंजाबी रसोई (ढ़ाबा) परवाणू के अन्दर हरे राम पुत्र निवासी सलेमपुर जिला देवरिया यू0पी0 दड़ा-सट्टा लगाकर 10 रु0 के बदले 400 रु0 देने का लालच देकर ग्राहकों को जुआ खिलाता हुआ पाया गया। जिस सदंर्भ में अभियोग अधीन धारा 13A-3-67 जुआ अधीनियम में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

