तेज रफ्तार से कार पलटी 3 घायल

भगत राम निवासी पारनु (अर्की) जिला सोलन ने ब्यान दर्ज करवाया कि यह दिन के समय अपनी पत्नि के साथ गांव मलावण के पास सड़क पर खड़ा था तभी ततापानी की तरफ से कार न0 HP63B-4066 आई जिसे इसने रुकने का ईशारा किया तथा तथा यह उक्त कार में अपनी धर्मपत्नि के साथ बैठ गया। जैसे ही कार चालक कार चलाते हुए गांव सोरिया के पास पहुंचा तो कार को तेज रफतारी व लापरवाही पुर्वक चलाने के कारण कार पर से अपना नियन्त्रण खो दिया जिससे कार सड़क से निचे पलट गई। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 279,337 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?