महिला निवासी भूमती, जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 11-11-2022 को शाम के समय जब यह अपनी भूमि पर बोर वैल का काम मशीन द्धारा करवा रही थी तो मशीन के ओपरेटर लक्ष्मण लाल गुजर के साथ मान सिहं व कर्म चन्द ने के साथ तथा इनके साथ अन्य व्यक्ति नन्द लाल, बलबीर सिहं, जगदीश चन्द्र भी आए थे। उपरोक्त पांचो व्यक्तियों ने मशीन चालक के साथ मारपीट की है तथा इसके साथ गाली गलौच की व जान से मारने की धमकियां दी है। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा 147, 149, 323, 504, 506 भारतीय दण्ड़ संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है।

