- विशेष अन्वेषण की टीम गश्त के दौरान पडौथा नजद शिवालिक ईजिनियर प्रौजेक्ट प्राईवेट लिमिटेड सड़क में मौजुद थी तो दौराने नांकाबंदी गाड़ी न0 HP14A-4857 के चालक दीप राम निवासी सलोगड़ा जिला सोलन व सुधीर VPO सलोगढ़ा जिला सोलन द्वारा गाड़ी में ले जाई जा रही 05 अदद गता पेटी शराब जिसमें कुल 60 बोतलें देशी शराब मार्का संतरा पैराडाईज बरामद की गई। मौका पर चालक गाड़ी में शराब रखने व ले जाने के सदंर्भ में कोई भी वैध License/Permit पेश पुलिस न कर पाया। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कण्डाघाट में अभियोग अधीन धारा 39(1)A HP Excise Act के अन्तर्गत पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

