लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार में बुधवार दोपहर सीएमएस का नौंवी का छात्र रेलवे ट्रैक के पास संदिग्ध हालत में घायल मिला। पुलिस ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। उसके पास से नोट मिला, जिसमें उसने एक गलती के लिए टीचर से माफी मांगी है। देर रात छात्र को क्रिटिकल हालत में मेदांता में शिफ्ट किया गया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के मुताबिक सीएमएस गोमतीनगर विस्तार का छात्र आदित्य तिवारी छुट्टी के बाद ट्रैक के पास घायल मिला। लोगों से सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे कमांड अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
उसके बैग से मिले नोट में लिखा था ‘मैं आदित्य तिवारी कक्षा 9 का छात्र हूं। मैं अपनी गलती के लिए माफी मांगता हूं। मैंने जो किया था, वह बिल्कुल गलत था। मैम मैं वादा करता हूं कि ऐसा दोबारा कभी नहीं होगा।’
छात्र के पिता उमेश कुमार तिवारी आर्मी से रिटायर्ड हैं और खरगापुर की वशिष्ठ विहार कॉलोनी में रहते हैं। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक नोट की जांच होगी। परिजन की शिकायत पर आगे की कार्रवाई होगी।
उधर, सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि घटना से पूरा सीएमएस परिवार सकते में हैं और आदित्य के ठीक होने की मनोकामना करता है। छात्र से मिला नोट स्कूल की साधारण प्रक्रिया है।
जब कोई छात्र गलती करता है तो शिक्षिका माफीनामा लिखवाती है। उसने शिक्षिका का नंबर पिता के मोबाइल पर ब्लॉक कर रखा था। शिक्षिका ने उससे कहा, तुम्हारे पिता से बात नहीं हो पा रही है, उनसे कहना होम विजिट पर आना है।

