सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में आज 01.00 बजे तक 41.36 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह जानकारी ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कृतिका कुलहरी ने दी।
उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान की प्रक्रिया शान्तिपूर्वक जारी है।
दिन में 01.00 बजे तक का मतदान का ब्यौरा इस प्रकार हैः-
विधानसभा क्षेत्र की संख्या एवं नाम प्रतिशत
50-अर्की 40.12 प्रतिशत
51- नालागढ़ 40.1 प्रतिशत
52- दून 45.04 प्रतिशत
53- सोलन (अ.जा) 40.51 प्रतिशत
54- कसौली (अ.जा) 41.14 प्रतिशत
कुल 41.36 प्रतिशत

