एनएसएस शिविर का शुभारंभ।

एनएसएस शिविर का हुआ शुभारंभ।

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में सात दिवसीय एनएसएस कैंप का आयोजन 11 नवंबर 2022 तक किया जाएगा ।कैंप का शुभारंभ प्रधानाचार्य भीमा वर्मा की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम देख कर कार्यक्रम की शुरुआत की एनएसएस प्रभारी सत्या देवी, पूनम और उमा ने इस कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य श्री भगत राम वर्मा जी ने बच्चों को एनएसएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एनएसएस प्रभारी श्रीमती सत्या देवी ने बताया कि इस सात दिवसीय शिविर में एनएसएस वॉलिंटियर्स द्वारा स्कूल के आस-पास के गांव की सफाई, प्राकृतिक जल स्त्रोतों की सफाई जैसे कई कार्य किए जाएंगे। इस अवसर पर पाठशाला के शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद, किरण शर्मा, जया शर्मा, हेमलता ठाकुर, प्रोमिला, सुनीता , मंजू देवी,वंदना, नंदिता, अर्चना सभी शिक्षक शामिल रहे

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?