नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में प्राथमिक कक्षाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें पहली कक्षा से लेकर पांचवी कक्षा तक के बच्चों को अलग-अलग टीमों में बांट कर यह प्रतियोगिता करवाई गई। हर कक्षा के चार चार बच्चों ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने अंत में सभी बच्चों को पुरस्कृत किया और कहा कि ऐसी गतिविधियों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। और बच्चों के बोलने की क्षमता और किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने की तैयारी होती है। अंत में उन्होंने कहा कि प्रश्नोत्तरी की तैयारी कराने वाले सभी अध्यापक बधाई के पात्र हैं जिन्होंने बच्चों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार करवाया।

