संजय अवस्थी को मिल रहा भारी जन समर्थन

अर्कीः हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए हो रहे इन चुनावों में तमाम प्रत्याशी खूब पसीना बहा रहे है और वोटरों को रिझाने की पुरजोर कोशिशें कर रहे हैं। अर्की विस क्षेत्र में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होना तय माना जा रहा है।
एक ओर जहां कांग्रेस के शिक्षीत ईमानदार और स्वच्छ छवि के युवा प्रत्याशी संजय अवस्थी चुनावी रण में हैं वहीं भाजपा प्रत्याशी गोबिन्द राम शर्मा पार्टी के टिकट पर मतदाताआंे से अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे है। इसी कडी में निर्दलीय उम्मीदवार राजेन्द्र ठाकुर भी चुनावी जंग में उतर चुके है।
संजय अवस्थी कांग्रेस प्रत्याशी ने आज ग्राम पंचायत चम्यावल,कोटली,दधोगी,समोग और दानोघाट में कांग्रेस पार्टी के लिए वोट मांगे। अवस्थी ने आज यहां उपरोक्त पंचायतों के विभिन्न गांवों में जाकर अपने 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान किए विकासकार्याें को गिनवाया और कांग्रेस
सरकार की दस गारण्टियों बारे भी जनता को बताया। यहां जारी प्रेस ब्यान में संजय अवस्थी ने बताया कि उन्हें जनता ने पहले भी अपना आशिवार्द दिया था और इस बार भी उन्हें जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है। अवस्थी ने बताया कि वे विकास के नाम पर वोट मांग रहे है और इस बार
प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?