क्या वर्तमान विधायक करेंगे रिपीट

अर्की में त्रिकोणिय मुकाबला

7 उम्मीदवार है चुनावी जंग में

अर्कीः राजेन्द्र कुमार शर्मा , प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा महासंग्राम के लिए तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी कमर कसर ली है। एक ओर जहां सताधारी भारतीय जनता पार्टी रिवाज बदलने की बात को लेकर
जनता के बीच जा रही है वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल कांग्रेस भी पुराने रिवाजों को लेकर सता में वापसी की तैयारी कर रहा है। इसी क्रम में अर्की विधानसभा क्षेत्र जो हर बार ही सुर्खियों में रहा है इस बार भी चर्चा का केन्द्र बना हुआ है।
यहां वर्तमान में खबर लिखे जाने तक 7 प्रत्याशी चुनाी मैदान में है। बतातें चलें कि यहां वर्तमान विधायक संजय अवस्थी जो एक साफ स्वच्छ छवि के युवा,मिलनसार नेता है। पूर्व की बात की जाए तो कहीं गुटबाजी के कारण स्वच्छ छवि के होनहार नेता ने हार का मुंह देख है पर सता के रहते हुए उप चुनाव में स्वंय की काबलियत को साबित कर दिखाया है।
वहीं इस बार दो बार पार्टी की अनदेखी के बाद भाजपा के उम्मीदवार गोबिन्द राम शर्मा भी भाजपा के टिकट पर अर्की से चुनाव लड रहे है। काबिले गौर हो कि वर्तमान में राजेन्द्र ठाकुर जो मूलतः कुनिहार से है और इस बतौर आजाद उम्मीदवार चुनाव लड रहे है। कहीं न कहीं मुकाबला त्रिकोणिय दिखाई दे रहा हैं यदि संजय अवस्थी की बात की जाए तो
बतातें चले कि इतिहास ग्वाह है कि अर्की की राजनीति में बिना पार्टी टिकट के कोई भी प्रत्याशी चुनाव नहीं जीत पाया है। देखना काबिले गौर होगा कि इस बार जनता जीत का ताज वर्तमान विधायक के सिर बांधती है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?