उज्वल भविष्य की कामना की

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन के छात्र ललित कुमार पुत्र श्री नरेश कुमार गांव टूयरू जो स्थानीय पाठशाला में 12वीं कक्षा का छात्र है l ललित कुमार का चयन राष्ट्रीय स्तर की खो-खो प्रतियोगिता के लिए हुआ है शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि चयनित छात्र का प्रदर्शन पिछले कुछ वर्षों से सराहनीय रहा है और वह अपने खेल में लगातार सुधार करता आ रहा था जिसका परिणाम है कि वह आज राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेगा। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चे के चयन पर खुशी जाहिर की है उन्हों कहा कि इस चयन से स्कूल का नाम और पूरे इलाके का नाम रोशन हुआ है उन्होंने बच्चे के माता पिता और पूरे स्टाफ को बधाई दी और बच्चे के उज्वल भविष्य की कामना की।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?