अर्की पी डब्लयूडी का कारनामा शालाघाट को बना दिया शामाघाट

ब्यूरोः- अर्की लोक निर्माण विभाग का एक कारनामा सामने आया है, बता दें की अर्की शालाघाट मार्ग जिसकी दूरी अर्की से शालाघाट तक करीब 7 किलोमीटर है यहां फांवा वर्षा शालिका के मिल पर शालाघाट को शामाघाट बना दिया
है जो कि भारी लापरवाही को इंगित करता है। बता दें कि उक्त मार्ग जो चंडिगढ से भी एन एच को जोडता है पर इस तरह की चूक पर्यटकों या अन्य राहगिरों के साथ भददा मजाक सा लग रहा है। समय की व्यस्तता को देखते हुए
इस बारे अधिशासी अभियन्न्ता लोक निर्माण विभाग से इस बारे बात न हो पाई है। बतातें चले कि उक्त मीलांे पर की गई राईटिंग ज्यादा पुरानी नहीं है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?