अर्की: दो गाडियांे की गंभीर टक्कर

पुलिस थाना अर्की के अन्तर्गत देर सायं जल शक्ति विभाग के कार्यालय के समीप शालाघाट की ओर नजदीक ब्लू स्टार पब्लिक स्कूल में ऑटो रिक्शा और ऑल्टो कार में भिंडत होने की सूचना है। मौका पर ऑटो टैैॅम्पों और
ऑल्टो दोनो ही वाहनों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस थाना अर्की के जांच अधिकारी प्रियाशंु के अनुसार दोनो पार्टियों का समझौता हो गया है और किसी को भी गंभीर चोटों न आई है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?