अर्की,अर्की नगर की शान मैं शुमार् राजा का महल मैं प्रदेश ही नहीं बल्कि बाहरी राज्यों से भी सैलानी यंहा भ्र्मन् करने आते हैं, गत कुछ दिनों से महल का रास्ता नशेडीयो की शरण बन गया है! शाम होते ही यंहा जाम् टकराने का दौर शुरू हो जाता है, यंहा पड़ी शराब की खाली बोतलें और गंदगी शहर की खूबसूरती पर ब्द्नुमा दाग लगा रही है, बता दे की सुबह और शाम को स्थानीय लोग भी यंहा सैर को जाते है। परन्तु हाल देख यंहा जाने से गुरेज करने लग गए है। स्थानीय पुलिस को चाहिए की ऐसे लॉगो पर नज़र रखे।

