रामलाल निवासी ममलीग जिला सोलन ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई कि इसे अज्ञात न0 से पैसे डालने को लेकर फोन पर सदेंश प्राप्त हुआ जिस पर इसने गुगल पे के माध्यम से कुल 57990 रुपये किसी अज्ञात व्यकित के खाते में जमा कर दिए । बार- बार फोन करने पर भी शातिर व्यकित ने इसके पैसे वापिस न दिए। जिस सदंर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग अधीन धारा 420,120B भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

