डे केयर सैंटर में एल्डर डे की धूम

शिमला,ब्यूरो
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग और बुजुर्गाें के कल्याण से जुडी गैर सरकारी संस्था हेल्पेज इंडिया के संयुक्त प्रयासों से अन्तराष्टीय बुजुर्ग दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया।
शिमला के डे केयर सैंटर में आयोजित इस कार्यक्रम में एनएचएम के निदेशक हेमराज बैरवा मुख्यअतिथि के रूप में शामिल हुए। मुख्यअतिथि ने इस दौरान हेल्पेज इंडिया जो बुजुर्गांे के कल्याण के लिए काम कर रही है के प्रयासों की
सराहना की और सभी वरिष्ठ नागरिकों को शुभाकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान यहां कार्यक्रम में मौजूद वरिष्ठ नागरिको ने अपने अनुभव भी सबके साथ सांझा किए । इस अवसर पर संस्था के राज्यध्यक्ष डा राजेश कुमार,जिला
कल्याण अधिकारी सुरेन्द्र सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?