पैन नंबर अपडेट करने के नाम पर ठगे 2,06,897

चन्द्रेश शर्मा निवासी शामती, सोलन ने एक शिकायत पत्र प्रेषित किया किइसे मोबाईल पर YONO APP में पैन नंबर अपडेट करने के संबन्ध में एक संदेश व लिंक प्राप्त हुआ व दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर ई-मेल करने को बतलाया गया । जिसके उपरान्त इसे मोबाईल पर OTP प्राप्त हुआ । OTP डालने के उपरान्त इसके खाते से कुल 2,06,897/- रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 420, 120-B भारतीय दण्ड़ संहिता के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?