चन्द्रेश शर्मा निवासी शामती, सोलन ने एक शिकायत पत्र प्रेषित किया किइसे मोबाईल पर YONO APP में पैन नंबर अपडेट करने के संबन्ध में एक संदेश व लिंक प्राप्त हुआ व दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर ई-मेल करने को बतलाया गया । जिसके उपरान्त इसे मोबाईल पर OTP प्राप्त हुआ । OTP डालने के उपरान्त इसके खाते से कुल 2,06,897/- रुपये धोखाधड़ी करके निकाल लिए गए । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सोलन में अभियोग अधीन धारा 420, 120-B भारतीय दण्ड़ संहिता के अन्तर्गत पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

