-अर्की सोलन : — प्रगतिशील नागरिक कल्याण सभा अर्की की मासिक बैठक सभा के कार्यकारी प्रधान श्री पद्म देव की अध्यक्षता मे किसान भवन अर्की मे समम्पन्न हुई , जिसमे विशेष मुद्दों को लेकर चर्चा की गई व सभा के एक वर्ष पूरा होने पर तथा सभा के कार्यकलाप पर चर्चा की गई तथा अगले वर्ष के लिय सदस्यता शुल्क जमा करवाने को लेकर सहमति बनी , सायर मेला के दौरान मुख्य अतिथि महोदय को विशेष विषयों पर मांग पत्र जो की अर्की के विकास मे अत्यंत अवशयक है प्रस्तुत करने पर सहमति व्यक्त की गई । इस वर्ष 2021-22 का लेखा जोखा सभा के लेखा परीक्षक श्री हीरु राम जी दावरा परीक्षण किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही के लिय सभा के पंजीयक से लेखा परीक्षा करवाने की सहमति बनी । तथा 27/09/2022/ को आम सभा के आयोजन को लेकर भी सहमति बनी । सभा मे सभा के कोषाध्यक्षा दिनेश , आईटी एक्सपर्ट गौतम , सह सचिव व प्रैस सचिव राजेश ठाकुर , सदस्य भगत राम , कृपाल सिंह , कुलदीप चंद , धनपत बंसल , हीरु राम , व सभा के सचिव मोहन लाल शर्मा शामिल रहे

