प्रेस क्लब भवनों की निर्माण राशि में बढ़ौतरी पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

 


शिमला, 09 सितम्बर । हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्रेस क्लब भवनों के निर्माण के लिए पूर्व निर्धारित मापदण्डों में संशोधन किया है। इसके तहत प्रेस क्लब भवनों के निर्माण में सरकार द्वारा दी जाने वाली वितीय मदद बढ़ाई गई है। इस संबंध में जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य स्तरीय प्रेस क्लब भवनों की निर्माण राशि 20 लाख से बढ़ाकर 50 लाख, जिला स्तरीय प्रेस क्लबों के लिए निर्माण राशि आठ लाख से बढ़ाकर 30 लाख और उपमंडल स्तरीय प्रेस क्लबों के निर्माण के लिए दो लाख से बढ़ाकर 20 लाख की राशि की गई है।

प्रेस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष उज्जवल शर्मा ने प्रेस क्लब भवनों की निर्माण राशि में बढ़ौतरी पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में बनने जा रहे प्रेस क्लब भवनों में तेजी आएगी और पत्रकारों को सभी सुविधाओं से लैस प्रेस क्लब भवन उपलब्ध होंगे।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?