अर्कीः पुलिस थाना अर्की में भारतीय दण्ड संहिता की धारा 447,341,504,506 के अन्तर्गत राधा देवी पत्नी कांशी राम निवासी हाल गांव देलग, पत्रालय बखालग,तहसील अर्की,
जिला सोलन हिमाचल प्रदेश के खिलाफ दर्ज किया गया है। बता दें कि उक्त राधा देवी गत कई दिनों से नरपत राम की घासनी जो मकान के साथ लगती है में मौका देख कर घास चोरी कर लेती थी।
बार-बार समझाने के बाद भी उक्त आरोपी राधा अपनी हरकतों से बाज न आई । इस बावत जब निर्मला देवी ने राधा को घास काटते हुए अपनी घासनी में देखा तो अपने पति नरपत और अपने पुत्र राजेन्द्र को सारी बात बताई तो, जब मौका पर राजेन्द्र और उसके पिता गए
तो उक्त औरत ने घास उठाया और अपने गौशाला में चली गई और उपर से घासनी के मालिकों को ही पथर मारने शुरू कर दिए और कहा कि मैै औरत हूु और तूम दोनों को झूठे केस में फसांउगी । बताते चलें की नरपत राम ने जो उक्त घासनी के काश्तकार है नें इस भूमि की
निशानदेही 1 वर्ष पहले भू- राजस्व विभाग से करवाई है बावजूद इसके उपरोक्त औरत राधा देवी घास चोरी करने से बाज नहीं आ रही थी। बता दंे की उक्त औरत के झूठे लांछनों के बाद नरपत राम ने माननीय सिवील कोर्ट अर्की से उक्त घासनी से स्टे ंले लिया है। उक्त राधा देवी द्वारा शिकायतकर्ता नरपर राम और उसक पुत्र पर पत्थर पफेंकने और जान से मारने की धमकियों के खिलाफ पुलिस थाना अर्की मं धारा 447,341,504,506 के अन्तर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। े

