
संदीप नेगी ने नौणी स्थित डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलसचिव के पद का कार्यभार संभाल लिया है। श्री नेगी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा के 2002 बैच के अधिकारी है। इससे पूर्व वह विभिन्न पदों पर रह चुके है जिनमें प्रमुख हैं पांगी, चौपाल, आनी और चंबा में एसडीएम। इसके अतिरिक्त श्री नेगी अतिरिक्त सचिव गृह और स्वास्थ्य, एसडीएम सोलन और शिमला, नियंत्रक मुद्रण और स्टेशनरी विभाग, सचिव महिला आयोग और एसी टू डिविजनल कमिश्नर शिमला भी रह चुके है।
इस मौके पर कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ परविंदर कौशल और सभी वैधानिक अधिकारियों और कुलसचिव कार्यालय के कर्मचारियों से भेंट की। इस अवसर पर कुलसचिव ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों, खासकर छात्रों और किसानों के लिए काम करें।

