अर्की:- पुलिस थाना अर्की में U/S 279, 337 IPC यह अभियोग श्री चेतन मैहता पुत्र स्व0 श्री लक्ष्मी नन्द मैहता गांव समाणा डा0 पारनू तह0 अर्की जिला सोलन व के ब्यान पर दर्ज हुआ कि जब यह अपने घर से वापिस शिमला जा रहा था। तो विश्वकर्मा मन्दिर नजदीक शालाघाट के पास एक गाडी न0 HP-63-7381 ने इसकी गाडी को गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी जिसकी टक्कर से इसकी दाहिनी टांग में व मुँह में चोटे आई है। जिस पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत थाना किया गया।

