प्रभारी थाना अर्की कर्मचारियों सहित गश्त व मादक पदार्थों के खोज कार्य हेतू दिन के समय सरोग नाला पंहुचा तो गोपनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि तरुण कुमार पुत्र श्री जीत राम कौशल निवासी गाँव जमरोटी डा0 भुमति तह0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 व उम्र 36 साल अपने करियाना दुकान में अवैध शराब रखकर बेचने का धन्धा करता है। तरुण कुमार की करियाना दुकान पर जाकर वहां पर मौजुद व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम तरुण कुमार व पता उपरोक्त बतलाया। तरुण कुमार की मौजुदगी में करियाना स्टोर की तलाशी लेने पर कुल 14 बोतले शराब देसी मार्का संतरा न0 1 प्रत्येक 750ML बरामद हुई । उपरोक्त शराब को रखने बारे तरुण कुमार कोई भी लाईसैंस व परमिट पेश पुलिस न कर सका । इस सन्दर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग धारा 39(1)(a) हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है ।

