गणेश विसर्जन करते समय 18 वर्षीय युवक की मौत

सूचना प्राप्त हुई कि कामली खड्ड में बने डैम में कोई व्यक्ति डूब गया है जो 108 एम्बुलैंस को मौका पर भेजा जा रहा है । जिस सूचना पर उप निरीक्षक मुनीष, कर्मचारियों सहित  ESI अस्पताल परवाणू का रवाना किया गया । छानबीन के दौरान मृतक संजीत पुत्र श्री चण्डी प्रसाद निवासी गांव सीतल नरांवा, डा० सुकुल नराहवा, त० जलालपुर, जिला गोपालगंज बिहार /P नजदीक आईशर गेट झुग्गी झोंपड़ी कालोनी सैक्टर 2 परवाणू तह कसौली जिला सोलन हि०प्र० व उम्र 18 वर्ष का शव ESI अस्पताल परवाणू में रखा हुआ मिला जिसका निरीक्षण किया जाकर  । मृतक के पिता चंडी प्रसाद व गवाहों के ब्यानों से पाया गया कि दिनांक 19/09/2021 को विजय, संजीत, दीपक, अमित व राहुल आदि गणेश विसर्जन करने के लिये कामली डैम के पास गये थे। ये सभी अन्य लोंगो से थोड़ा आगे चले गये तथा कामली डैम में नहाने लग गये। इन सभी को तैरना नहीं आता था तथा ये चैक डैम की साईड में ही नहा रहे थे। कुछ देर नहाने के बाद संजीत पुत्र चण्डी प्रसाद का पैर अचानक फिसल गया तथा यह ड्रैम के किनारे से फिसलकर गहराई की तरफ चला गया तो इन्होंने आसपास मौजूद लोगों को उसे बचाने के लिये मदद मांगी । वहां मौजूद कुछ लोगों ने तैरकर उसे ढूंढा पर पानी गंदा (मटमैला) होने के कारण वह नहीं मिला । इन्होंने उस चैक डॅम का पानी खोला तथा फिर संजीत नीचे रेत मे पड़ा मिला। इन्होंने मिलकर उसे बाहर निकाला तथा ऍम्बुलेंस मे डालकर ई. एस. आई. अस्पताल परवाणू पंहुंचाया। जहां पर चिकित्सक  ने उसे मृत घोषित कर दिया । गवाहों के बयानों के अनुसार मृतक संजीत की मृत्यु अचानक पैर फिसलकर गहरे पानी में जाने से डूबने के कारण हुई है जो इनको इसकी मृत्यु पर कोई सन्देह न है ।  जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना परवाणु में अभियोग  धारा 174 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अनुसार आगामी कार्यवाही  अमल मे लाई जा रही है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?