
शिमलाः हेल्पेज इंडिया की मोबाईल स्वास्थ्य ईकाई द्वारा मशोबरा ब्लाॅक के अन्तर्गत मूलकोटी पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के दौरान सैंकडों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। शिविर के दौरान डाॅ रघुज्ञान नेगी, डाॅ अनुभा ओझा,डा संदीप वर्मा,डा नीरजा सहगल और डाॅ एस कौशल
की मैडिकल टीम ने यहां मरीजों के टेस्ट भी किए। साथ ही शिविर के दौरान जरूरतमंदों को निशुल्क 100 चश्मों का वितरण भी किया गया। इस दौरान मूलकोटी, कुफरी और गुम्मा और मशोबरा
पंचायत के लोगों के ब्लड प्रैशर और शूगर के टेस्ट भी किए गए। इसके साथ ही शिमला नर्सिंग काॅलेज के चैथे समेस्टर की करीब 10 नर्सोें ने भी शिविर में अपना
सहयोग प्रदान किया। पंचायत प्रधान शेर सिंह ने इस दौरान संस्था के प्रयासांे की सराहना की और भविष्य में भी इस प्रकार के कैंप लगाए जाने की मांग भी रखी।

