कार्यक्रम में लाहौल स्पीति से 23 वर्षीय अंग दाता अभिजीत बिलासपुर के 23 वर्षीय बलविंदर , सोलन के 17 वर्षीय भूपेंद्र सिंह कुल्लू के 58 वर्षीय कृष्ण चंद ठाकुर, सोलन के 40 वर्षीय नंदलाल पाठक, शिमला के 50 वर्षीय नरेश कुमार, कांगड़ा के 26 वर्षीय पंकज कुमार, कांगड़ा के 40 वर्षीय प्रदीप कुमार, मंडी के 22 वर्षीय सागर, शिमला के 13 वर्षीय शाश्वत महाजन और मंडी के 19 वर्षीय विवेक कुमार के पारिवारिक सदस्यों को पीजीआई चंडीगढ़ में अंगदान करने के लिए सम्मानित किया गया। वही कांगड़ा जिले के रहने वाले 18 वर्षीय विशाल के पारिवारिक सदस्यों को टांडा मेडिकल कॉलेज कांगड़ा में अंगदान करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके अलावा आईजीएमसी के नेत्र कोष में आंखें दान करने के लिए शिमला के रहने वाले बृजलाल शर्मा, लक्कड़ बाजार के कन्हैया लाल, सोलन जिला की कुल्लू के मस्तराम सूद, लोअर बाजार शिमला की मनजीत कौर, बिलासपुर जिला के मोहन सिंह, शोघी की पार्वती देवी, अनाडेल की रोशन लाल और शिमला की पवना सूद व कृष्णा सूद के पारिवारिक जनों को सम्मानित किया गया।


