सरकारी बस और टिपर् से डीजल चोरी का प्रयास किया

कमल दत निवासी गाँव कफलेड़ डा0 चनोग त0 व जिला शिमला हि0प्र0 ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इनके पास गाड़ी HP63C0398 टिप्पर है दिनांक 9-2-2023 को शाम  के समय उपरोक्त टिप्पर को पौघाटी के पास खड़ा करके उसमें  सो गया था ।  रात के समय इसकी गाडी की खिड़की में आवाज आई जिस पर इसकी नींद खुली तो इसने देखा कि एक व्यक्ति इसके टिप्पर  के साथ छेड़छाड़ तथा कंडक्टर साईड का दरवाजा को खोलने की कोशिश कर रहा था । जिस पर इसने अन्दर से आवाज लगाई तो वह व्यक्ति मौका से निचे चनोग रोड़ की तरफ भाग गया । यह भी उसके पिछे भागा परन्तु वह चनोग रोड में खडी एक गाडी में बैठा व पौघाटी चनोग ममलीग रोड पर भाग गया ।  इसकी सूचना इसने ग्राम पंचायत चनोग के प्रधान को दी । उसके उपरान्त यह व  इसका भाई दुसरी गाडी को लेकर बाया ममलीग सतडोल होते हुए बलैण नामक गाँव में पहुँचा तो चनोग की तरफ से एक गाड़ी आई जिसे इन्होने रोकने की कोशिश की, जब तक यह गाडी से बाहर उतरे तब तक उस गाडी में बैठे तीन व्यक्ति गाडी को मौका पर छोड़ कर गाँव की तरफ भाग गये । गाडी का न0 चैक करने पर HP 12G-5156 पाया । मौका पर इनकी आवाजें सुन कर स्थानीय लोग व वहीं नजदीक खड़ी HRTC बस न0 HP03B 6144 के चालक, परिचालक भी मौका पर आये ।  बस के चालक व परिचालक ने बस के पास जाकर देखा तो बस के डिजल टैंक का ढक्कन खुला पाया तथा मौका पर ताजा डिजल गिरा हुआ पाया ।  जिसके उपरान्त इन्होने मौका पर छोड़ी गाड़ी को चैक किया तो गाड़ी की डिक्की में तीन कैनिये बंद ढक्कन जिन पर खोलने पर डिजल पाया व साथ में एक पाईप पाई गई  ।  इस सन्दर्भ में पुलिस थाना कुनिहार में अभियोग धारा  379,511 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अम्ल में लाई जा रही है । 

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?