12 फरवरी को होगा अकादमी का शुभारंभ

 

अर्कीः युवाओं के भविष्य को संवारने और प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करने के उदेश्य से अर्की में क्रिकेट अकादमी का शुभारंभ किया जा रहा है। 12 फरवरी को खुलने वाली इस द्रोणार्चाय क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट
प्रेमी अपना भविष्य संवार कर अपनें सपनों को पंख लगा सकते हैं। अकादमी के प्रधान विरेन्द्र ने यहां हिमाचल रिपोर्ट से बातचीत के दौरान बताया कि क्षेत्र में इस तरह की अकादमी की काफी आवश्यक्ता थी ताकि युवाओं
के भीतर की प्रतिभा को एक मंच प्रदान कर उन्हें निखारा जा सकता है। उल्लेखनीय है कि अकादमी में अनुभवी कोचों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ-साथ डीसीए सोलन में ट्रायल करवाए जाएंगंे। साथ ही 10 से 15 वर्श
तक के बच्चों को निशुल्क बैट और बाॅल भी प्रदान किए जाएंगे। वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रकार की खेलकूद गतिविधियों के माध्यम से हम युवा पीढी को नशे से भी दूर रख सकते है। खरयावण में खुली इस अकादमी की कार्यकारिणी में राजीव,
भूपेन्द्र,तारा चंद, संजय ठाकुर,देवेन्द्र,धर्मेन्द्र, और मनीष सहित दर्जनों लोग अपनी सेवाएं प्रदान करेंगें।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?