सालाना कैलेंडर का विमोचन

रूद्रा पब्लिक स्कूल धुन्दन का सालाना कैलेंडर का विमोचन डी.एस.पी दाड़लाघाट संदीप शर्मा ने किया । इस मौके पर संदीप शर्मा ने विद्यालय प्रबंधन को अपनी ओर से भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में रूद्रा पब्लिक स्कूल निंरतर ऐसा काम करता रहे व आसपास के क्षेत्र में अच्छी शिक्षा मुहैया करवाएँ । इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन के एम.डी अभिषेक कौड़ल व मुख्य सलहाकार आसिफ चौधरी मौजूद रहे।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?