अर्की मे 1.84 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद

विजेन्द्र सिंह अन्वेषणाधिकारी थाना अर्की द्वारा पुलिस टीम सहित गुप्त सूचना के आधार पर श्यारड़ापुल के पास गाड़ी नं0 HP01A-9011 ETIOS के चालक प्रिंस  R/O गांव ध्यानपुर तह0 अर्की तथा साथ बैठे जितेन्द्र ठाकुर  R/O गांव शेरपुर त0 अर्की तथा पीछे वाली सीट पर सैफ अली  R/O VPO मंज्याट तह0 अर्की के कब्जा से कुल 1.84 ग्राम चिट्टा/हिरोइन बरामद की गई। जिस संदर्भ में थाना अर्की में अभियोग अधीन जेर धारा 21,29 ND&PS Act में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?