नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में राज्य स्तरीय आरडी परेड में शामिल हुए विशाल ठाकुर का जोरदार स्वागत किया गया। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्री भगत राम वर्मा के साथ साथ स्कूल के सभी अध्यापकों ने बच्चे का प्रार्थना सभा में स्वागत किया। NSS प्रभारी श्रीमती सत्या देवी,पूनम और उमा ठाकुर ने बच्चे को माला पहनाकर सम्मानित किया।इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ शामिल रहा।प्रधानाचार्य श्रीमती भीमा वर्मा ने अपने संबोधन में बच्चे को उसके, माता पिता और स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और कहा कि यह पूरे इलाके के लिए गर्व की बात है।उन्होंने कहा इससे पूरे स्कूल और इलाके का नाम रोशन हुआ है। उन्होंने बच्चे के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि और बच्चों को भी उससे प्रेरणा ले कर हर तरह की गतिविधियों में शामिल होना चाहिए।

