एक महिला हाल निवासी आशा गृह आवास ,सपरुन सोलन ने शिकायत पत्र प्रेषित किया कि इसने व इसके भाई जयवर्धन सिंह ने संयुक्त रुप से विक्रम चन्देल निवासी केलवी, जिला शिमला से उपरोक्त आशा गृह आवास बिल्डिग मे एक फलैट खरीदा था, परन्तु विक्रम चन्देल उपरोक्त द्धारा फ्लेट को किसी अन्य व्यक्ति को बेचा है । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 420 भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

