झाजा के पास स्कूटी चालक् की मौत

पुलिस चौकी चायल में सिविल अस्पताल चायल से सूचना प्राप्त हुई कि मोतीराम निवासी कण्ड़ाघाट, जिला सोलन को वाहन दुर्घटना के सन्दर्भ में अस्पताल उपचार हेतु लाए थे , जिसकी मृत्यु हो गई । जिस सूचना पर पुलिस चौकी चायल से पुलिस टीम अस्पताल पहुँची तथा घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरान्त पाया गया कि मोतीराम स्कूटी न0 HP-13-6521 से जब चायल से अश्वनी खड्ड रोड़ पर जा रहा था तथा गांव झाजा के पहुँचा तो  मोतीराम द्धारा अपनी स्कूटी को तेज रफतारी व लापरवाही से चला रहा था ।  जिस कारण मोतीराम की मृत्यु हुई । जिसे सन्दर्भ में पुलिस थाना कण्ड़ाघाट में अभियोग अधीन धारा 279, 304-भारतीय दण्ड संहिता में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?