राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। दोपहर के सत्र में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इसमें सभी छात्रों ने भाग लिया । स्कूल प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बच्चों को इस दिवस का महत्व बताया।उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य बालिकाओं को सामाजिक सुरक्षा व स्वतंत्र वातावरण प्रदान करना है।ताकि इनका विकास हो सके और राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।इस अवसर पर ncc और nss unit ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की । और भाषण व कविताओं से इस अवसर को और भी आनंदमय बना दिया।

