भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रतन सिंह पाल ने बताया कि वह दाड़लाघाट ट्रक आॅप्रेटरज और कंपनी में जो काफी दिनों से विवाद चल रहा है उस विषय को लेकर शिमला में सांसद सुरेश कश्यप से मिले और उन्हे अपने ट्रक ऑपरेटर भाईयों की समस्याओं से अवगत करवाया व सांसद महोदय से निवेदन किया कि आप हमारे ट्रक ऑपरेटर भाईयों की बात तुंरत केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष रख कर इस मुद्दे में हस्तक्षेप करे और हमारे ट्रक ऑपरेटरज व उनसे जुड़े अन्य सभी भाईयों की समस्याओं को जल्द सुलझाऐ। पाल ने कहा कि वह अपने वह ट्रांसपोटर भाईयो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है। पाल ने कहा कि हमें इस मुद्दे पर राजनीती से ऊपर उठ कर ट्रांसपोर्टज की आवज को बन इस समय में उनके साथ खड़े होना चाहिऐ क्योंकि फैक्टरियों का बंद होना राजनीति का मुद्दा नहीं है जबकि यह प्रदेश के लाखों लोगों की रोजी रोटी का मुद्दा है अत: इस पर कोई भी राजनीति न करे । पाल ने साथ में कहा कि अगर ट्रांसप्रोटर भाईयों को केन्द्रिय नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखने के लिए जाना पड़ा तो वह भी सभी आॅपरेटर भाईयों के साथ केन्द्रिय नेतृत्व से मिलेंगे।

