महिला निवासी अर्की जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसके पति ने भारतीय सेना से सेवानिवृत होने के पश्चात भूतपूर्व सैनिक श्रेणी से ट्रक न0 HP-24C-4400 खरीद किया था तथा पति की मृत्यु के पश्चात इसके नाम पर पजींकृत हो गया था जिसे इसका बेटा लायक राम चलाता था। इसके बेटे ने इसकी अनुमति के बिना ट्रक के ऊपर लोन ले लिया तथा ट्रक को जिरकपुर में चोरी छिपे बिना इसकी अनुमति के कबाड़ में बेच दिया। इसके बेटे लायक राम ने उक्त ट्रक को धोखा-धड़ी व बिना इसकी सहमति के बेचा है। इस सदंर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा 406,420 में पजींकृत करके कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

