अर्कीः समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गतहो गया। पांच दिनों तक चली इस कार्यशाला का आयोजत डाईट सोलन द्वारा करवाया गया था।
आज समापन के अन्तिम दिन डाईट सोलन के प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की । उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष समग्र शिक्षा अभियान के अन्तर्गत इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन
करवाया जाता है, जिसके अन्तर्गत अर्की में यह पांच दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई थी। कार्यशाला का मुख्य उदेश्य क्षमता निर्मार्ण रहा। इस कार्यशाला में अर्की और धुन्धन ब्लाॅक के करीब 41 अध्यापकों ने हिस्सा लिया ।
इस दौरान सभी अध्यापकों ने विभिन्न माॅडलों को भी प्रर्दर्शित किया जिनके माध्यम से प्रभावी शिक्षण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। यहां प्रत्येक दिन आए मुख्य वक्ताआंे ने भी शिक्षण में सुधार और अधिक गुणवत्ता लाने
पर विचार किया और अपने अनुभव कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ सांझा किए। अपने संबोधन में शिव कुमार शर्मा ने बताया कि स्टाॅर प्रोजेक्ट के अन्तर्गत यह कार्यक्रम स्कूलों में चलाए जा रहे है।

