जाठिया देवी में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

शिमलाः ब्यूरो
सामाजिक कार्याें और बुजुर्गो के कल्याण से जुडी गैर सरकारी संस्था हेल्पेज इंडिया द्वारा शिमला के समीप का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि संस्था वर्ष 1978 से लेकर निरंतम समाज सेवा के कार्याें में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हुई आ रही है। संस्था के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रविश भारद्वाज ने यहां जारी प्रेस ब्यान में बताया कि
संस्था द्वारा हिमाचल प्रदेश के करीब 13 स्थानों पर मोबाईल वैन के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं घर द्वार पर पहुंचाई जा रहीं है। और साथ ही बुजुर्गाें के लिए डे केयर सैंटर भी संचालित किए जा रहे है।
आज आयोजित किए गए इस शिविर में करीब 63 बुजुर्गांे का स्वास्थ्य जांचा गया। इस शिविर के दौरान जुकाम,जोडों का दर्द और खांसी से ग्रसित अधिक मरीज पाए गए और यहां मधुमेह और ब्लड प्रैशर के टेस्ट भी किए गए। इस अवसर पर पंचायत प्र्रधान नरेश ठाकुर और उप प्रधान देश राज सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?