80,000 रु0, चार जोडी बालियां,पाँच अंगूठी, चार कांटे चोरी

। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वेद प्रकाश पाठक पुत्र राम लाल निवासी गांव सानण पण्डिता डा0 डुमैहर तह0 अर्की जिला सोलन हि0प्र0 ने अर्की थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि इसने गांव सानण में अपना दो मंजिला मकान बनाया है। इसका बेटा में सोलन में कार्यरत है। यह अपनी पत्नी बेटे के साथ सोलन चला गया था जहां से आज घर पंहुचा तो पाया कि इसके घर के निचली मंजिल के जाली वाले दरवाजा में ताला नही था तथा मुख्य द्वार का कुंडा तोडा हुआ था व दरवाजा खुला था। कमरा में ट्रंक का कुंडा तोडा हुआ था तथा ट्रंक में रखे करीब 80,000 रु0, चार जोडी बालियां,पाँच अंगूठी, चार कांटे जोडी, 1 चाक, 1 मंगलसुत्र (सोना) व चार जोडी पायल बडी, गले का हार, चोरी हुए पाए गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । मामले की पुष्टि करते हुए सन्दीप शर्मा डीएसपी दाडलाघाट ने बताया कि आईपीसी की धारा 457,380 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?