शिमला: राजधानी शिमला मे मौसम के पहले हिमपात के बाद पर्यटन व्य्व्साय् से जुड़े लोगो के चेहरे खिल गए है । साथ ही स्थानीय लोग भी बर्फ बारी का लुत्फ् उठा रहे है, देर शाम से ऊपरी शिमला के रामपुर, ठियोग और नार कण्डा मे भारी हिमपात होने की खबर है । ठियोग से रामपुर और narknda मे सड़क मार्ग बंद हो गए है ।बर्फ बारी की खबर मिलते ही सेलनियो ने शिमला का रुख करना शुरू कर दिया है । इसके साथ ही मैदानी इलाकों मै बारिश भी किसानो के लिए राहत की साँस लेकर आई है

