कोई भी काम हो तो आएं कमरा नं 207ः संजय अवस्थी

अर्कीः  अर्की की जनता को कोई भी काम हो या पिर कोई परेशानी हो तो निसंकोच वह सचिवालय के कमरा नं 207 में आ सकता है यही नहीं अर्की के वार्ड नं 7 में स्थित कार्यालय में भी उनसे मिल सकता है यह बात आज
मुख्श् संसदीय सचिव संजय अवस्थी ने अर्की में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान कही। उल्लेखनीय है कि सीपीएस बनने के बाद मुख्यअतिथि आज अर्की के लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस पहुंचे थे, जहां उनका कार्यकर्ताओं
और अर्की की आम जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। अर्की पहुंचने से पूर्व में गलोग,शालाघाट और अर्की में स्थानीय लोग अपनी पसंद के नेता की झलक पाने को लालायित दिखाई दिए और फूल- मालाओं के साथ संजय अवस्थी का स्वागत किया।
अवस्थी ने यहां मौजूद लोगांे का धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा की जनता के स्नेह और आशिर्वाद के चलते ही वे दूसरी बार सीट कांग्रेस की झोली में डालने में सफल हुए हैं और वे भविष्य में भी अर्की क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करते रहेंगे।
इस अवसर पर अर्की कांग्रेस मण्डल के अध्यक्ष ने संजय अवस्थी का शाॅल और टोपी भेंट कर अभिनंदन किया। अम्बुजा सीमेंट विवाद पर बोलते हुए संजय ने बताया की सरकार ने इस मुददे को गंभीरता से लिया है और जल्द ही इसका रास्त निकाल दिया जाएगा।
गौर हो कि जिला सोलन को इस बार एक कैबिनेट मंत्री और दो सीपीएस दिए गए हैं जो कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

 

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?