श्याम लाल निवासी बागा (अर्की) जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि UTCL-कम्पनी द्धारा लापरवाही पुर्वक भारी भरकम अवैध ब्लास्टिंग की जा रही है जिसके कारण बड़े -2 पत्थर गिर कर नाले से होकर इसके घर के पास आ रहे है। यह भी पत्थर लगने से बाल बाल बचा है। सड़क से मांगल पंचायत व बैरल पंचायत के लोगों तथा वाहनों का आना जाना लगा रहता है। इस सदंर्भ में पुलिस थाना बागा में अभियोग अधीन धारा 336 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

