पहाड़ी नाटी डाल जश्न मनाया

आजा जब शिमला ग्रामीण के युवा विधायक विक्र्मादितय् सिंह    ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर रिज मैदान से होली लॉज की ओर शिमला शहरी माननीय विधायक Harish Janartha    के साथ सभी शिमला शहरी व शिमला ग्रामीण की जनता के साथ मिलकर ढोल नगाड़े बजाते हुए होली लॉज पहुंचे और सभी ने पहाड़ी नाटी डाल जश्न मनाया ।।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?