प्रभारी पुलिस थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित गाँव छामला अम्बुजा बाईफ्रीकैशन पर यातायात चैकिंग कर रहा तो दिन के समय गोपनीय सुत्रों से सुचना प्राप्त हुई की लाल चन्द शर्मा निवासी गांव छामला जो छामला के पास चाय की दुकान करता है अपनी दुकान से चरस बेचने का अवैध धन्धा कर रहा है। जिस सूचना पर रेडिंग पार्टी तैयार करके लालचन्द गाँव छामला के ढाबा में पहुँचा। ढाबा की तलाशी लेने पर कुल वजन 56 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 20, मादक पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

