प्रभारी थाना दाड़लाघाट कर्मचारियों सहित नाकाबन्दी हेतू गाँव दानोघाट राष्ट्रीय राजमार्ग 205 में मौजुद था तो रात के समय शालाघाट की तरफ से एक ट्रक न0 HP64A-4001 आया जिसे रोककर ट्रक के अन्दर चालक व कण्डक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति से पूछने पर अपने अपने नाम सुमन कुमार गांव सुरहाड़ डा0 सुई सुरहाड़ तह0 सदर, जिला बिलासपुर हि0प्र0 तथा मनोज कुमार, गांव करोट, डा0 डोभा, तह0 सदर, जिला बिलासपुर, हि0प्र0 बतलाया । ट्रक के अन्दर तलाशी लेने पर ट्रक के डैशबोर्ड से 427 ग्राम चरस बरामद हुई । जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना दाड़लाघाट में अभियोग अधीन धारा 20,29 मादक पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

