विशेष अन्वेषण ईकाई सोलन की टीम गश्त पर सपरुन में उपस्थित थी तो विशेष सूत्रो की सूचना के आधार पर उज्जवल निवासी कोटखाई, जिला शिमला से 10.27 ग्राम चिट्टा/हैरोईन बरामद हुई है। जिस सन्दर्भ में पुलिस थाना सदर सोलन में अभियोग अधीन धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम में पंजीकृत किया जाकर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

