नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन के छात्र विशाल ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ। जानकारी देते हुए एनएसएस प्रभारी श्रीमती सत्या देवी ने बताया कि सुन्नी में आयोजित प्रीआरडी कैंप में जिले के 80 छात्र छात्राओं ने भाग लिया इसमें स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र विशाल ठाकुर का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है। प्रधानाचार्य भीमा वर्मा ने बताया कि इस प्री आरडी कैंप में स्कूल के 2 छात्रों साक्षी और विशाल ठाकुर ने भाग लिया जिसमें से विशाल ठाकुर का चयन राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है उन्होंने साथ ही बच्चे और उसके माता पिता, स्टाफ को बधाई दी और कहा कि विद्यालय के बच्चे सभी प्रकार की गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं जिससे स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है उन्होंने बच्चे के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है की विशाल गणतंत्र दिवस परेड में भी अपना अच्छा प्रदर्शन करेगा।

