धुंघन के दो बच्चों ने लिया नेशनल गेम्स में भाग

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंघन के दो बच्चों ने लिया नेशनल गेम्स में भाग।

नेशनल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल धुंधन कि दो छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर की थ्रो बॉल चैंपियनशिप में भाग लिया। जानकारी देते हुए स्कूल के शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने बताया कि 32 वीं राष्ट्रीय थ्रो बॉल चैंपियनशिप जो कि इस वर्ष झारखंड रांची में आयोजित हुई उसमें स्कूल की दो छात्राओं राधिका शर्मा और हिमानी कंवर ने हिमाचल टीम का हिस्सा बनकर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास और क्षेत्र का नाम रोशन होता है। स्कूल प्रबंधक कमेटी के सदस्य श्री बी आर वर्मा ने बच्चों और उनके परिजनों को इस उपलब्धि को प्राप्त करने के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। और आने वाले समय में उन्हें इन गतिविधियों का लाभ प्राप्त होगा साथ ही बच्चों के उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अंत में शारीरिक शिक्षक पूर्ण चंद शर्मा ने हिमाचल थ्रो बॉल एसोसिएशन के सचिव योगेंद्र देव आर्य का धन्यवाद किया कि उन्होंने हमें इस तरह के आयोजन में शामिल होने का मौका दिया।

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?